गोरखपुर महोत्सव पर छाया कोरोना का साया, लिया गया आयोजन स्थगित करने का निर्णय

By: Ankur Wed, 05 Jan 2022 6:56:32

गोरखपुर महोत्सव पर छाया कोरोना का साया, लिया गया आयोजन स्थगित करने का निर्णय

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 11-12 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव होने वाला था और इसकी तैयारियों को लेकर आज बुधवार शाम कलेक्ट्रेट में गोरखपुर महोत्सव समिति की बैठक भी हुई। समिति के अधिकतर सदस्यों ने देश में कोरोना के बढ़ते हुए केस पर चिंता व्यक्त की। जिसके चलते महोत्सव का आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इसपर डीएम विजय किरन आनंद ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए एहतियातन गोरखपुर महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। गोरखपुर शहरवासियों को गोरखपुर महोत्सव के लिए मार्च तक इंतजार करना होगा।

सदस्यों ने बताया कि महोत्सव में महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में परफॉर्म करने वाले प्रसिद्ध गायक सोनू निगम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐसे में उनका आना नामुमकिन है। महोत्सव में दूसरे प्रदेशों से भी कारीगर, सांस्कृतिक कर्मचारी पहुंचेंगे। दो दिन के कार्यक्रम में हजारों दर्शक, श्रोता और पर्यटक भी पहुंचेंगे। ऐसे में महोत्सव में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाएगा।

आम जनता, कारीगर, सांस्कृतिक कर्मी, आयोजकों के हित में महोत्सव का आयोजन मार्च तक टालने का प्रस्ताव रखा गया। समिति ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया। महोत्सव के स्थगन के साथ ही बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली विभिन्न खेल, ट्रैक एंड फील्ड व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी स्थगित कर दी गईं। 11 और 12 जनवरी को होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता भी नहीं होगी।

ये भी पढ़े :

# बढ़ते कोरोना पर मुख्यमंत्री योगी ने दिया हर दिन चार लाख जांच का निर्देश

# ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर ने ऐप पर भेज दिया पॉर्न वीडियो का लिंक, सर्वर डाउन होने के कारण 2 घंटे तक नहीं हट पाया

# भारत सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में किया बड़ा बदलाव, आइसोलेशन के बाद 7 दिन में खुद को मान लीजिए कोरोना निगेटिव

# PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर बोलीं स्मृति ईरानी - 'कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे'

# छत्तीसगढ़ : शादी के लिए लड़की देखने गया था युवक, ट्रक के नीचे आने से उड़े चिथड़े, दूसरा घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com